काशीपुर : 27 साल के युवक ने खाया जहर, मौत

0
233

आकाश गुप्ता

काशीपुर (महानाद) : अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिसकी इलाज़ के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक थाना आईटीआई के ग्राम बरखेड़ा पांडे निवासी कपिल देव (27) पुत्र सुन्दर सिंह मजदूरी का कार्य करता था। बीती रविवार की शाम वह शराब के नशे में घर पंहुचा तथा किसी बात को लेकर उसने घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। दीपक की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे आनन-फानन में गिरीताल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी बीती सांय मृत्यु हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा आज परिजनों को सौंप दिया।

मृतक अपने पीछे 5 वर्षीय जनित व सवा साल के आरव व पत्नी को रोता-बिलखता छोड़ गया है। मृतक चार भाई-बहनो में दूसरे नम्बर का था। कपिल की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here