काशीपुर : 3 लोगों ने मिलकर दिया पीएनबी में लूट को अंजाम, बैंक में नहीं था गार्ड, सायरन नहीं करता काम

0
2374

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): मुरादाबाद रोड स्थित पीएनबी बैंक की शाखा में 3 लोगों ने लूट को अंजा दिया था। प्राथमिक जांच में 8-10 लाख रुपये की लूट हुई है। बैंककर्मी अभी नोटों के मिलान में जुटे हैं। लूट की पूरी रकम की जानकारी पूरे मिलान के बाद ही हो पायेगी।

लूट के मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बैंक में लूट की घटना को 3 लोगों ने अंजाम दिया है। इनमें से दोे लोगों ने पगड़ी बांध रखी थी जबकि एक व्यक्ति बिना पगड़ी वाला था। घटना 3 बजकर 57 मिनट पर घटित हुई है। 3 में से 1 व्यक्ति लगभग 1 घंटे से बैंक में मौजूद था। तीनों लोगों ने तमंचे लहराकर डर का माहौल बनाकर लूट की है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार 8-10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि जनपदभर में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। काशीपुर, रुद्रपुर और बाजपुर सर्किल की पुलिस तथा एसओजी को लगा दिया गया है। बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

एसएसपी ने बताया कि बैंक में 7 कर्मी थे। कोई गार्ड तैनात नहीं था। सायरन भी काम नहीं कर रहा था। जो बैंक की लापरवाही को दर्शा रहा है।

वहीं दिनदहाड़े बैंक में लूट की घटना हो जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।