काशीपुर : 45 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

0
631

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

आपको बता दें कि कुण्डेश्वरी के ग्राम खरमासा निवासी किरन रानी पत्नी स्व. सुभाष चन्द्र ढींगरा ने पुलिसको तहरीर देकर बताया था कि वर्ष 2018 में गदरपुर के ग्राम बिशनपुर निवासी सुनित उर्फ सुमित वाधवा पुत्र केदारनाथ वाधवा और उसके छोटे भाई आशीष वाधवा से परिचय था। दोनों भाई गदरपुर गल्ला मंडी में कमीशन एजेंट है। उन्होंने गल्ला कारोबार में रकम लगाने की बात कहते हुए मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया और उनसे 45 लाख रुपए अपने कारोबार में लगवा दिए। लेकिन फिर उसने वे रुपए वापस नहीं लौटाए। रकम मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले में आशीष बाधवा फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here