काशीपुर : 7 घरों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

0
453

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सात घरों में आग लगने से घरों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। परंतु आग पर काबू ना पा सके। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बामुश्किल से आग पर काबू पाया।

बता दें कि गर्मियों की शुरुआत होते ही आग की घटनायें होनी शुरु हो गई हैं। ग्राम पैगा में कूड़े के ढेर में लगी थोड़ी सी चिंगारी से 7 मकानों में रखा करीब 6-7 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पैगा में कृष्णापुरम कॉलोनी निवासी वीरवति पत्नी स्वर्गीय छुट्टन सिंह, हरज्ञान सिंह पुत्र स्वर्गीय छुट्टन सिंह, गुड्डू पुत्र छुट्टन सिंह, गोविंदा पुत्र छुट्टन सिंह, हरवति पत्नी जवाहरलाल, सोनू पुत्र जवाहरलाल, मोनू पुत्र जवाहरलाल के घर के पास कूड़े में आग की थोड़ी सी चिंगारी से घर में आग लग गई। आग लगने से 7 मकानों में रखा लगभग 6-7 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया। परंतु आग पर काबू ना पा सके। जिस पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बामुश्किल से आग पर काबू पाया।

घटना में परिजनों की सतर्कता के चलते किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here