काशीपुर : 7 लोगों ने जिम जा रहे पूर्व प्रधान के पुत्र के साथ की मारपीट

0
1635

विकास अग्रवाल
काशीपुर/कुंडा (महानाद): पूर्व प्रधान के पुत्र ने 7 लोगों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदर्मा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कुंडा निवासी बिलाल पुत्र स्व मौ. हनीफ ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 6-11-2023 की रात्रि लगभग 8 बजे जिम करने के लिये काशीपुर जा रहा था कि प्लानिंग के अनुसार उसके गांव के शातिर बदमाश शेर अली, मौ. उमर पुत्रगण मौ. अली जिनके ऊपर हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर रासुका आदि अनेक केस दर्ज हैं, घर के बाहर रास्ते में घात लगाकर खड़े थे। जैसे ही वह अफसर की दुकान के पास पहुँचा तो उसके सामने से मोहसिम पुत्र मौ. उमर ने बोलेरो गाड़ी सामने से लाकर उसके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। उसने जल्दी से अपनी बाईक को बचाया तो उन्होंने फिर से बोलेरा बैक कर दोबारा उसकी बाइक में टक्कर मारी। तभी शेर अली व मौ. उमर तथा आरिफ पुत्र शेर अली, आबिद पुत्र शफीक अहमद, सुहेब पुत्र मौ. रफीक इन सभी ने उसके ऊपर हमला बोला और गन्दी- गन्दी गालियां दीं। जैसे-तैसे वह इनसे छूटकर भाग गया।

बिलाल ने बताया कि जब थोड़ी देर बाद वह वापिस आया तो इन सभी लोगो ने उसे कुँए पर घेरकर बहुत बुरी तरह से मारा। तभी ग्राम प्रधान जावेद पुत्र शफीक भी वहां पहुच गया और उसने भी उसे मारा पीटा, शेर अली व मौ. उमर ने उसे पकड़ लिया और कह रहे थे कि आज तुझे जिन्दा नही छोडेंगे तभी पुत्तन पुत्र अ. रहमान व यामीन पुत्र मीखा आदि लोगों ने उसे उन लोगों से बचाया।

बिलाल ने बताया कि ये लोग उसे धमकी दे रहे हैं कि तू हमें नहीं जानता, हमारे ऊपर बहुत केस दर्ज है, एक और सही। तुझे और तेरे परिवार को जिन्दा नहीं छोड़ेंगे

बिलाल ने बताया कि कुछ महीने पहले उसके पिताजी स्व. मौ. हनीफ पूर्व प्रधान जो कि 20 साल तक प्रधान पद पर रह कर गांव व समाज की सेवा की, का स्वर्गवास हुआ। उसके बाद से यह लोग मुझे व मेरे परिवार का आये दिन परेशान करते रहते हैं। बिलाल ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

बिलाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शेर अली, मौ. उमर, आरिफ, आबिद, सुहेब, जावेद तथा मोहसिम के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई भूमिका पांडे के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here