spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

काशीपुर : 80 पेटी शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना पुलिस ने श्यामपुरम कालोनी से एक शराब तस्कर को 80 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी दलीप सिंह कुंवर जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रख, कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी 6म में आज पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार एवं सीओ एपी कोंडे के संयुक्त निर्देशन में थाना आईटीआई पुलिस व एसओजी काशीपुर की संयुक्त टीम ने थाना आईटीआई क्षेत्रान्तर्गत श्यामपुरम कालोनी में मुखबिर की सूचना पर राजेश जोशी पुत्र मथुरादत्त जोशी निवासी श्यामपुरम कालोनी के मकान में दबिश देकर 80 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमें विभिन्न मार्का कुल 492 बोतल, 504 अद्धे व 864 पव्वे बरामद किए गये हैं।

अभियुक्त राजेश जोशी को मौके से धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना आईटीआई में एफआईआर सं. 86/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में एसआई राकेश कठायत, कां. बलवन्त सिंह, उमेश तोमक्याल, विनय कुमार थाना, कैलाश तोमक्याल तथा गिरीश काण्डपाल शामिल थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles