काशीपुर : आज 2 सितम्बर को इन सेंटरों पर होगा कोरोना वैक्सीनेशन

0
480

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि आज दिनांक 02/09/21 को काशीपुर ब्लॉक में निम्न शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में 18+ टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा –
कोवीशील्ड –
1. प्रेक्षा ग्रह
2. नगर निगम
3. अग्रवाल सभा
4. विजयनगर नई बस्ती
5. रयान स्कूल लक्ष्मीपुर पट्टी
6. पी एच सी नारायण नगर
7. पी एच सी ढकिया
8. पी एच सी परमानंदपुर
9. पी एच सी महुआखेड़ागंज
10. प्राथमिक विद्यालय कचनाल गुसाईं
11. प्राथमिक विद्यालय गोपीपुरा/चांदपुर
12. प्राथमिक विद्यालय मुकंदपुर
13. खड़कपुर मुख्य बाजार
14. नागला रिजॉर्ट जसपुर खुर्द
15. प्राथमिक विद्यालय बघेलेवाला
16. गुरुद्वारा खाईखेड़ा
17. भोगपुर
18. आगनवाड़ी केंद्र कुंडेश्वरा
19. मदरसा उलूलूम गुलड़िया
20. ढकिया मोबाइल टीम
21. प्राथमिक विद्यालय गिन्नीखेड़ा
कोवैक्सीन – (द्वितीय डोज)

22. उदयराज इंटर कॉलेज

उक्त सभी स्थानों पर 45+ टीकाकरण भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here