काशीपुर : आज 3.30 बजे निकलेगी मां भगवती बाल सुंदरी देवी की ध्वजायात्रा

0
860

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : फाल्गुन शुक्ल दोयज यानि आज 4 मार्च को दोपहर 3.30 बजे मां भगवती बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजायात्रा (ma-bhagwati-bal-sundari-devi-ki-dhwja-yatra) नगर मंदिर से श्री चैती मेला परिसर (Shri Chaiti Mela Parisar) स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर ले जायी जायेगी। जहां विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत सायं 6.30 बजे तक ध्वजा यात्रा वापिस नगर मंदिर लायी जायेगी।

उक्त जानकारी देते हुए सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि नगर मंदिर में प्रातः 10 बजे हवन पूजन प्रारंभ होगा। दोपहर 2.30 बजे सांकेतिक रूप से नारियल एवं जायफल की बलि देने के पश्चात मां भगवती बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजायात्रा चैती मंदिर ले जायी जायेगी।

पालकी में मां के प्रतीक रूप में नारियल लेकर सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री बैठेंगे।

सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री ने सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि कृपया अधिक से अधिक संख्या में आकर माता के डोले के साथ चलकर मां बाल सुंदरी देवी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here