विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में ऑक्सीजन फ्लोमीटर की परेशानी व कालाबाजारी को देखते हुए भारत विकास परिषद व सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में एक ऑक्सीजन फ्लोमीटर बैंक की स्थापना की गई है। जहां से जरूरतमंद लोगों को फ्लोमीटर फ्री में दिया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए सीए सचिन अग्रवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद व सेवा भारती द्वारा लोगों की परेशानियों को देखते हुए कुछ ऑक्सीजन फ्लोमीटर की व्यवस्था की गई है। जिसे कोई भी जरूरतबंद 2000 रुपये की रिफंडेबल जमानत राशि जमा कराकर यह फ्लोमीटर फ्री में प्रयोग कर सकेंगे। जब प्रयोग के बाद, प्रयोगकर्ता उक्त फ्लोमीटर वापस कर देगा तो उसकी जमानत राशि 2000 रुपये वापिस कर दी जायेगी।
सचिन अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों के पास फ्लोमीटर हैं वे उक्त ऑक्सीजन फ्लोमीटर भारत विकास परिषद/सेवा भारती को दान/इस्तेमाल करने के लिए देसकते हैं।
फ्लोमीटर प्राप्त करने के लिए सम्पर्क करें
सौरभ – मो. 97200 70040
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय, डिग्री काॅलेज के पास, बाजपुर रोड, काशीपुर ।