काशीपुर : 7 महीने बाद पकड़ा गया जानलेवा हमले का आरोपी

0
298

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : चाकू से जानलेवा हमला कर युवक को घायल करने के मामले में पिछले 7 महीने से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि मौहल्ला काजीबाग निवासी राहुल सागर पुत्र बाबू सागर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह 13 अप्रैल की रात्रि 9ः16 बजे अपने जीजा के साथ मेला जा रहा था तो उसने देखा कि प्रिया मॉल फाटक के पास एक व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट व लूट की कोशिश कर रहा था। आसिफ नाम के व्यक्ति को बचाने दौड़े तो पादरी जिसे वहं पहले से जनता था वहां उस व्यक्ति से मारपीट कर रहा था। जब उसका साला पादरी से उसे बचाने की कोशिश करने लगा तो पादरी नाम के व्यक्ति ने उसके साले के गले में जान से मारने की नीयत से चाकू से वार किया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पादरी सहित दो लोगो के खिलाफ धारा 307/504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रेम सिंह पादरी को 10 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि एक आरोपी अन्नू उर्फ प्यारे फरार चल रहा था। फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम के प्रभारी एसएसआई प्रदीप मिश्रा एवं विवेचक एसआई धीरेंद्र परिहार द्वारा फरार आरोपी की तलाश की गई। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार आरोपी अन्नू उर्फ प्यारे पुत्र छोटेलाल निवासी डिफेंस कॉलोनी, थाना आईटीआई, काशीपुर को प्रिया मॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है तथा घुमंतू की तरह छुप-छुपकर मुरादाबाद, बिजनौर तथा रामनगर आदि स्थानों पर जगह बदल कर रह रहा था।

पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई धीरेंद्र परिहार, प्रदीप पंत, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार, कांस्टेबल प्रेम कंडवाल शामिल थे।