काशीपुर : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर तीन साल के मासूम की मौत

0
121

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 3 साल के मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

बता दें कि आईटीआई थाना क्षेत्र के गांव दभौरा टांडा निवासी विनोद कुमार का तीन साल का बेटा आदर्श अपने बड़े भाई 10 साल के बोबी के साथ सोमवार की सायं लगभग 5ः30 बजे पड़ोस की दुकान से सामान लेकर वापस लौट रहा था। थोड़ी दूर पर आदर्श अपने भाई की अंगुली काट कर भागने लगा और एक अज्ञात वाहन से टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आदर्श को परिजनों द्वारा आनन-फानन में बाजपुर रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

विदित हो कि आदर्श के पिता विनोद कुमार मजदूरी करते है। वह चार बहनों व दो भाईयों में सबसे छोटा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here