काशीपुर : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत

0
277

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाईक पर सवार एक फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बता दें कि मौहल्ला आदर्श नगर निवासी मनोज कुमार (38 वर्ष) पुत्र प्रताप सिंह अलीगंज रोड स्थित बहल पेपर मिल में सीनियर वेल्डर के पद पर कार्यरत है। सोमवार की शाम वह अपने चाची तथा चचेरी बहन की तेरहवीं में शामिल होने के लिए टांडा अफजल, सुरजननगर, ठाकुरद्वारा गया था। वापस आते समय 7 बजे के आसपास जसपुर रोड पर गुरुद्वारे के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जहां इलाज के लिए काशीपुर ले जाते समय उसकी रास्ते में मृत्यु हो गयी।

मृतक के दो पुत्रियां है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here