काशीपुर : अक्षत जैन ने इंटर में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जेईई मेंस का एग्जाम भी किया पास

0
968

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : टैक्स बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक जैन के पुत्र एवं वरिष्ठ सीए विनय जैन के भतीजे अक्षत जैन ने रामनगर रोड स्थित राजपूताना कॉलेज से इंटरमीडिएट में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ ही जेईई मेंस का एग्जाम पास कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इससे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

अक्षत की इस उपलब्धि पर टैक्स बार एसोसिएशन के विपिन अग्रवाल, मुकेश सक्सेना, स्वतंत्र नवीन, संजीव शर्मा, मयंक गुप्ता, विकास वर्मा प्रशांत वर्मा आदि अधिवक्ताओं सहित जैन समाज के विवेक जैन, सुरेंद्र जैन, सुभाष जैन, मोती जैन, मनोज जैन, राजेश जैन, अमित जैन, अक्षत जैन, कमलेश जैन, कुसुम जैन, गरिमा जैन, ऋतु जैन, मोनिका जैन, मंजू जैन, कामिनी जैन, रुचि जैन, चांदनी जैन, अलका जैन, श्वेता जैन, लक्ष्मी जैन व रीता जैन आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here