काशीपुर : भारी मात्रा में स्मैक के साथ अल्ली खां से गिरफ्तार हुआ अनीस

0
718
smaik

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि एसएसपी द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत बांसफोड़ान चौकी इंचाज्र सुनील सुतेड़ी ने एसओजी के साथ मिलकर मौ. अल्ली खां में स्थित एक बाग से अनीस अहमद पुत्र रफीक अहमद निवासी मौ. अल्ली खां, काशीपुर को 33.76 ग्राम अवेध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई सुनील सुतेड़ी, मनोज जोशी, दीपक जोशी, एसओजी हे.कां. विनय कुमार, कां. दीवान बोरा, प्रदीप कुमार व दीपक कठैत शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here