काशीपुर : फांसी के फंदे पर लटकी मिली आरिफा की इलाज के दौरान मौत

0
1167

काशीपुर (महानाद) : फांसी के फंदे पर लटकी मिली आरिफा की इलाज के दौरान मौत हो गई।

आपको बता दें कि अल्ली खां निवासी आरिफा पत्नी आलम ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटक कर आत्महत्या का प्रयास किया। आरिफा को फांसी पर लटका देखा आसपास के पड़ोसियों ने उसे फंदे से उतार कर मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार पंकज चंदोला ने अस्पताल पहुंच कर आज पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनोंको सौंप दिया।

आपको बता दें कि बैलजुड़ी, काशीपुर निवासी आरिफा का विवाह 6 वर्ष पूर्व ग्राम डूंगरपुर, भरतपुर, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी आलम के साथ हुआ था। लेकिन 2 वर्ष पूर्व वे अल्ली खां, में आकर रहने लगे थे। आलम यहां शटरिंग का कार्य करता था। चर्चा है कि कुछ समय से दोनों पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, इसी के चलते आरिफा अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए फांसी के फंदे पर लटक गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here