काशीपुर : वन विभाग की फर्जी रॉयल्टी बनाकर डम्पर छुड़वाने वाला गिरफ्तार

0
274
सांकेतिक तस्वीर

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने वन विभाग की फर्जी रॉयल्टी बनाकर पुलिस के कब्जे से डम्पर छुड़वाने के आरोपी के पार्टनर को भी गिरफ्तार कर लिया।

आपकेा बता दें कि विगत 9 अप्रैल को वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर ललित कुमार आर्या की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 420/467/468/471 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मुकदमे की विवेचना के दौरान इरफान पुत्र सुभान अली निवासी इमरतराय, थाना स्वार, जिला रामपुर का नाम प्रकाश में आया, जिसे 10 अप्रैल को विवेचक कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी विनोद जोशी द्वारा गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त इरफान ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी उस्मान पुत्र गौहर अली निवासी अलीनगर, थाना स्वार, जिला रामपुर के साथ मिलकर पार्टनरी में खनन का कार्य करता है। पुलिस ने उसका डम्पर पकड़ कर सीज करते हुए रिपोर्ट वन विभाग को भेज दी। जिसे छुड़ाने में अधिक खर्चा आ रहा था। तब उसने अपने पार्टनर के साथ फर्जी रॉयल्टी बनाकर डम्पर छुड़वा लिया। इसके बाद पुलिस ने फरार वांछित अभियुक्त उस्मान की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उस्मान को स्वार, जिला रामपुर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कुण्डेश्वरी चौकी प्रभारी विनोद जोशी, एसआई संतोष देवरानी, कां. मुकेश कुमार व किशोर फर्त्याल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here