काशीपुर : बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, लगातार मिल रहे हैं कोरोनो के मरीज

0
206

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक बार फिर से काशीपुर में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। कल काशीपुर में 5 और जसपुर में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

उक्त जानकारी देते हुए एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय के कोरोना नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत साहनी ने बताया कि बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में कचनाल गाजी की एक 50 साल की महिला तथा 17 साल की युवती की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। वहीं ग्राम शिवलालपुर में एक 23 साल के युवक तथा कुंडेश्वरी की 24 साल की युवती की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। वहीं मुराबाद निवासी एक 22 साल की युवती जिसका सेंपल सरकारी अस्पताल में लिया था, कि रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटिव आई है।

उधर, जसपुर के ग्राम भवानीपुर निवासी एक 20 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

वहीं डाॅ. साहनी ने बताया इससे पूर्व मंगलवार को ग्राम धीमरखेड़ा निवासी 43 साल के व्यक्ति, कचनाल गुसाई के 19 साल के युवक तथा थाना साबिक निवासी एक 30 साल की महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

वहीं, मंगलवार को ही जसपुर में मौ. गुजरातियान निवासी 60 व 64 साल के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

डाॅ. अमरजीत साहनी ने बताया कि आज 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी आरंभ हो गई है। कपया ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन करवायें। लगातार साबुन से हाथ धोते रहें, मास्क को प्राॅपर तरीके से लगायें। सेनेटाइजर का उपयोग करें और दो गज की दूरी बनाये रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here