काशीपुर : कांग्रेस के बजरंग दल पर बैन लगाने के वादे के खिलाफ बजरंगियों ने निकाली बाइक रैली

0
1034

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपने मैनेफेस्टो में बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा करने वाली कांग्रेस के खिलाफ आज बजरंगियों ने बाइक रैली निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

आज हिन्दू संगठनों से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान से बाइक रैली निकाली। बाइक रैली रतन सिनेमा रोड, किला बाजार, मेन बाजार तथा महाराणा प्रताप चौक होते हुए रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई। इसके पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती की गई।

इस अवसर पर भाजपा नेता दीपक बालीने कहा कि बजरंग दल देश का सम्मानित और गौरवमय संगठन है जिसने देश की रक्षा के लिए हमेशा त्याग और बलिदान किया है ।समाज सेवा इसका महान इतिहास है। देश का कोई भी राष्ट्र भक्त संगठन एवं राष्ट्र भक्ति रखने वाला व्यक्ति बजरंग दल का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता ।यशपाल राजहंस ने कहा कि बजरंग दल हमेशा राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहा है ।राष्ट्र व समाज की सेवा करते हुए उसका कई बार गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ है ।बजरंग दल देश के बहुसंख्यकों को जागरूक करने में लगा है ताकि राष्ट्र विरोधी ताकते अपने मंसूबों में कामयाब ना हों। समाजसेवी गगन कांबोज ने कहा कि बजरंग दल हमेशा समाज व राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहा है ।जैसी सेवा इस संगठन ने की वह एक मिसाल है। कांग्रेस ने अपने वोट बैंक के लालच में बजरंग दल पर जो हमला बोला है वह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस दौरान युवा समाजसेवी गगन काम्बोज ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपने मैनेफेस्टो में बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया है। जिसके विरोध में यह बाइक रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की यही हरकतें रहीं तो कांग्रेस को एक धर्म विशेष के लोगों के अलावा कांग्रेस का झंडा उठाने वाला नहीं मिलेगा।

यह पूछ जाने पर कि कांग्रेस कहती है कि यह देश सबका है फिर हिन्दू राष्ट्र की बात क्यों हो रही है, पर गगन कांबोज ने कहा कि सन 1947 में जवाहर लाल नेहरु द्वारा धर्म के नाम पर ही देश का बंटवारा कर पाकिस्तान बना दिया गया था।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली, मां मंसा देवी प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू, संयोग चावला, मुकेश चावला, विपिन अग्रवाल एडवोकेट, राजीव परनामी, गंधार अग्रवाल, गुरविंदर सिंह चंडोक, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार, विशाल रुहेला, आशीष शर्मा, यशपाल राजहंस, अभिषेक ठाकुर, राजकुमार यादव, मोहित सेहरावत, बिट्टू राणा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

वहीं सुरक्षा व्यवस्था हेतु एसएसआई प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here