काशीपुर बड़ी खबर: देह व्यापार में लिप्त 4 महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

0
337

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अनैतिक देह व्यापार करने के मामले में 4 महिलाओं सहित पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से देह व्यापार से संबंधित धनराशि 6,950 रुपये भी बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। मामले में पुलिस ने मकान स्वामी तथा उसकी पत्नी को भी अभियुक्त बनाया है। बता दें कि पुलिस को लंबे समय से जसपुर रोड स्थित गोविंद नगर कॉलोनी, सरवरखेड़ा में जिस्मफरोशी का धंधा करने की सूचना प्राप्त हो रही थी।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी/सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि पुलिस को गुप्त व्यक्तियों द्वारा लंबे समय से जसपुर रोड स्थित गोविंद नगर कॉलोनी, सरवरखेड़ा में दानिश पुत्र तैमूर हुसैन निवासी गोविंद नगर कॉलोनी, सरवरखेड़ा के निवास पर जिस्मफरोशी का धंधा होने की शिकायतें मिल रही थी। सोमवार को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ महिलाएं एवं पुरुष दानिश के घर में मौजूद हैं। जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रंजीत सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी गढ़ी इंद्रजीत, प्रतापपुर, काशीपुर तथा महिलाएं- जेबा, निशा पांडे, शबाना, तथा मुन्नी को गिरफ्तार कर लिया।

कोंडे ने बताया कि निशा पांडे, मुन्नी तथा शबाना तलाकशुदा महिलायें है तथा मकान स्वामी दानिश पुत्र तैमूर हुसैन तथा अफरोज गैंग के लीडर हैं। जोकि फरार हैं पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने देह व्यापार के धंधे से कमाए हुए 6,950 रुपये भी बरामद किए हैं।

छापामारी करने वाली पुलिस टीम में एएसपी/सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे, कुंडा थाना प्रभारी अरविंद चौधरी, एसआई अशोक फर्त्याल, सुप्रिया नेगी, अर्जुन सिंह, कांस्टेबल नीरज बिष्ट, त्रिलोक सिंह, अमित कुमार, लोकेश देवी, दीपक कुमार, चेतन चौहान आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here