काशीपुर बड़ी खबर : रंगदारी और हत्या की कोशिश के मामले में हो गई प्रतिष्ठित व्यापारी के घर की कुर्की, फ्लोर मिल और क्रशर होंगे सीज

0
1906

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : व्यापारी से रंगदारी मांगने और हत्या की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने आज शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी के घर की कुर्की कर दी।

आपको बता दें कि विगत 25 अक्टूबर 2023 को नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी प्रतीक अग्रवाल ने नगर के दूसरे प्रतिष्ठित व्यापारी और पूर्व भाजपा नेता अनूप अग्रवाल और उनके पुत्र अमोल अग्रवाल के ऊपर रंगदारी मांगने और उनकी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

मामले में जहां एसीजेएम कोर्ट ने आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी वहीं हाईकोर्ट ने भी उन्हें अग्रिम जमानत न देकर सुनवाई के लिए फरवरी 2024 की तारीख दे रखी है। तभी से अनूप अग्रवाल और अमोल अग्रवाल फरार चल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भरपूर प्रयास किये लेकिन उसे आज तक सफलता हाथ नहीं लगी है।

इसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धारा 82/83 के तहत आरोपियों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों व मकान पर नोटिस चस्पा कर 1 महीने के भीतर अदालत में समर्पण करने को कहा था लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद आरोपियों के कोर्ट में पेश न होने पर पुलिस ने आज आरोपियों के अलीगंज रोड, रोजडेल स्थित घर पर कुर्की की कार्रवाई की।

कुर्की के दौरान कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आज आरोपियों के घर की कुर्की की गई है। आगामी दिनों में फ्लोर मिल और क्रशर कोसीज करने की कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here