काशीपुर : बाइक चोर गैग का खुलासा, पांच गिरफ्तार, 15 बाइक बरामद, देखें इनमें कहीं आपकी तो नहीं

0
894

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): काशीपुर पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की 15 बाइकें बरामद की हैं।

बता दें कि कोतवाली काशीपुर क्षेत्रांर्गत विगत कुछ समय से हो रही मोटर साइकिल चोरी के खुलासे को लेकर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा आदेशित किया गया कि मोटर साईकिल चोरी के खुलासे हेतु पुलिस टीम बनाकर चोरियों का अनावरण करें। जिस पर एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वन्दना वर्मा के दिशा निर्देशन में कोतवाल मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम के प्रभारी एसआई नवीन बुधानी द्वारा गहन पतारसी -सुराग रसी की गयी। दिनांक 17.11.2022 दौराने वाहन चैकिंग एक मोटर साईकिल को रुकवाया तो चालक द्वारा तेजी से ब्रेक मारकर वाहन को उल्टी दिशा में ले जाने का प्रयास करने पर वाहन फिसलकर गिर गया, बाइक पर तीन व्यक्ति सवार थे और तीनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त वाहन थाना कोतवाली काशीपुर में पंजीकृत मुकदमा एफआईआर नम्बर 684/2022 धारा 379 आईपीसी से सम्बन्धित हीरो मोटर साईकिल पाया गया।

अभियुक्तगणों को थाने लाकर नियमानुसार पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अक्सर सण्डे बाजार व जहाँ जहाँ हाट लगती है वहाँ से खासकर होण्डा कम्पनी की मोटर साईकिल चोरी करना, चोरी की मोटर साईकिलों को छिपाना तथा मौका देखकर मोटर साईकिलों को छोटे छोटे पाटर््स में खोलकर पाटर््स को महंगे दामों पर बेचना तथा आस-पास के क्षेत्रों में डिमाण्ड के अनुसार मोटर साईकिलें सप्लाई करने की बात बतायी गयी। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर छापेमारी की कार्यवाही के दौरान गिरोह के दो सदस्य अमन व शिवम को गिरफ्तार किया गया तथा इनका एक साथी पंकज मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया तथा मौके पर 13 मोटर साईकिलें विभिन्न कम्पनियों व एक मोटर साईकिल कटी हुयी कुल 14 मोटर साईकिलें बरामद हुयीं, जिसमें से तीन मोटर साईकिलें कोतवाली काशीपुर के अभियोगों से सम्बन्धित व एक मोटर साईकिल थाना आईटीआई से सम्बन्धित है। अभियोग में धारा 411/414 भादवि तथा 41 /102 सीआरपीसी की वृद्धि की गयी।

सीओ वन्दना वर्मा ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर प्रवृत्ति के वाहन चोर हैं जो पूर्व में भी कई बार चोरी आदि अपराधों में जेल जा चुके हैं। अभियुक्तगण लम्बे समय से गैंग बनाकर काशीपुर, कुण्डा, आईटीआई, जसपुर, बाजपुर आदि क्षेत्रों से आम रास्ते, दुकान, हाट बाजार में खड़ी मोटर साईकिल चोरी कर उसे अपने गैंग के मोटर मकैनिक साथियों की मदद से कटवाकर धन-अर्जन कर आपस में पैसें का बटवारा करते थे। अभियुक्त गणों ने पूछने पर बताया कि वह अधिकतर हीरों कम्पनी की स्प्लेण्डर गाड़ियों को निशाना बनाते थे क्योकि इसका लॉक आसानी से टूट जाता है।

बरामद 15 मोटर साईकिलों का विवरण –

1- मोटर साइकिल हीरो इंजन नम्बर HA10AGJHCG7197 CH NO MBLHA1R088GHC56760 थाना काशीपुर एफआईआर नम्बर 684 / 2022

2- मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस रंग काला इंजन नम्बर HA10ERGHA59942 CH NO MBLHA10CGGHA71502 थाना काशीपुर के एफआईआर नम्बर 687 / 22

3- मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस रंग काला सिल्वर इंजन नम्बर HA10ERGHF70776 CH NO MBLHA10CGGHFB0814

4- मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस रंग काला सिल्वर इंजन नम्बर HA10ERGHC62289 CH NO MBLHA10CGGHC62706

5- मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी 100 रंग सिल्वर इंजन नम्बर 278306 CH NO 2804 थाना काशीपुर के एफआईआर नम्बर 682/22

6.मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग
काला स्लेटी इंजन नम्बर HA10EFAESAHM06996 CH NO MBLHA10EZAHM66519

7- मोटर साइकिल पल्सर रंग काला इंजन नम्बर DHZCDB31243 CH NO MB2A11CZ3BCB39638

8- मोटर साइकिल टीवीएस अपाची रंग सफेद इंजन नम्बर OE6BE2265058 CH NO MB634KE60E2B23041

9 मोटर साइकिल अपाची रंग सफेद इंजन नम्बर OE6FB2102410 CH NO MD634KE6XB2F71072

10- मोटर प्लेटिना रंग काला MD2A18AG2DRD23235
इंजन नम्बर DZZRDD22831 CH NO

11- मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर रंग काला नीला इंजन नम्बर HA10EA9HG60737 CH NO MBLHA10EJ9HJ18358

12- मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस रंग काला इंजन नम्बर HA10EA89A78748 CH NO MBLHA10EE89151647

13- मोटर साइकिल सीवी जेड रंग काला इंजन नम्बर KC12EDBGH08811 CH NO MBLKC12EFBGH07

14- मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी डोन रंग पीला इंजन नम्बर 06C27E16798 CHNO 06C27F119101

15- मोटर साइकिल कटी हुयी CH NO MBLHA10CGHHA16012 थाना आईटीआई के एफआईआर नम्बर 317 / 2022

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण –
1- लखविन्दर उर्फ लक्खू पुत्र मंजीत सिंह निवासी महावन, सुल्तानपुर पट्टी, थाना बाजपुर।
2- नईम उर्फ अरसी पुत्र यामीन निवासी फसियापुरा, काशीपुर।
3- मेहर आलम पुत्र खुर्शीद आलम निवासी महुआखेड़ा, वार्ड नम्बर 5, निकट अंसार मेडिकल वाली गली, थाना आईटीआई, काशीपुर।
4- शिवम पुत्र हरचरण सिंह निवासी फसियापुरा, अलीगंज रोड, काशीपुर।
5- अमन पुत्र राजेन्द्र निवासी मौ. घनपुरा, कुण्डेश्वरी, काशीपुर।