काशीपुर : देह व्यापार कराने का आरोपी स्पा सेंटर मालिक गिरफ्तार

0
1299
सांकेतिक तस्वीर

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त स्पा सेंटर के मालिक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

बता दें कि विगत 9 दिसंबर 2021 असम निवासी एक युवती ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह असम के करीमगंज जिले की निवासी है। दिल्ली निवासी उसके भाई की पूर्व पत्नी ने उसे नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली बुलाया था। इसके बाद उसे दिल्ली के मीर बिसार मदनपुर डबास नॉर्थवेस्ट निवासी व्यक्ति के साथ भेज दिया। उक्त व्यक्ति उसे काशीपुर ले आया। यहां उसे मसाज पार्लर में काम दिया गया।

काम करने के दौरान पीड़िता को पता चला कि मसाज पार्लर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है, उसे भी जबरदस्ती देह व्यापार के धंधे में धकेलने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर उसे एक घर में बंद कर दिया गया। केस की जांच के दौरान मसाज पार्लर के मालिक गगन कुमार का नाम प्रकाश में आया। पता चला कि स्पा सेंटर की आड़ में गगन देह व्यापार का धंधा चलाता था। पुलिस ने गगन को स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।