काशीपुर ब्रेकिंग : शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई से कर ली ठगी

0
3551

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई से पेटीएम के माध्यम से 1, 87,831 रुपये की ठकी का मामला प्रकाश में आया है।

रामनगर रोड निवासी शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई अपूर्व जिन्दल पुत्र योगेन्द्र कुमार जिन्दल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति ने अपने आप को पेटीएम कर्मचारी बताकर उनके साथ धोखाधड़ी कर पेटीएम एकाउन्ट से 1,87,831 रुपये बिना उनकी जानकारी के निकाल लिये। उन्होंने बताया कि दिनांक 17.06.2023 को 1,81,331 रुपये तथा दिनांक 24.06.2023 को 6,500 रुपये कुल 1,87,831 रुपये की रकम चुरा ली गई है। घटना की सूचना साइबर सेल रुद्रपुर एसपी काशीपुर को दे दी गई थी।

अपूर्व जिन्दल ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई कर उनके पैसे वापिस दिलवाने की अपील की है।

अपूर्व की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here