काशीपुर ब्रेकिंग : कुंडेश्वरी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए पंजाब के 3 खूंखार अपराधी, चलीं दर्जनों गोलियां

0
188

काशीपुर (महानाद) : एसटीएफ उधम सिंह नगर तथा पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद कुंडेश्वरी क्षेत्र के गुलजारपुर गांव से तीन कुख्यात बदमाशों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये अपराधी इतने खतरनाक हैं कि इनके पास ऑटोमेटिक हथियार थे और पुलिस टीम को देखते ही दनादन फायरिंग शुरु कर दी। जिसके जबाब में पुलिस ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। दोनों तरफ से दर्जनों गोलियां चलीं। जिसके बाद पुलिस ने तीन बदमाश और उनको शरण देने वाले फार्म हाउस के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि एसटीएफ की टीम में 16 तथा पंजाब पुलिस की टीम में 10 सदस्य थे।

मामले में जानकारी देते हुए ऊधम सिंह नगर एसटीएफ की प्रभारी पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि पंजाब के दो बदमाशों के कुंडेश्वरी के गुलजारपुर में एक फार्म हाउस में छिपे होने की सूचना मिली थी। पंजाब पुलिस काफी दिनों से इन बदमाशों की खोजबीन में लगी थी। आखिरकार उनकी मोबाइल लोकशन कुंडेश्वरी क्षेत्र में मिली जिस पर एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुलजारपुर पहंुची। जैसे ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची बदमाशों ने अपने ऑटोमेटिक हथियरों से फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जबाव में गोलियां चलाईं। दोनों ओर से लगभग दो दर्जन गोलियां चली और आखिरकार पंजाब पुलिस व एसटीएफऊधम सिंह नगर की टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हांलाकि दोनों ओर से कोई भी घायल नहीं हुआ है। बदमाशों के पास से पुलिस को दो आटोमैटिक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हुए हैं।

एसटीएफ प्रभारी पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार किये बदमाशों में संदीप सिंह उर्फ भल्ला शिखू पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी भटिंडा, पंजाब पर 7 गंभी मुकदमें दर्ज हैं। वहीं, फतेह सिंह उर्फ युवराज पुत्र बलजिन्दर सिंह निवासी संगरुर, पंजाब पर 28 मुकदमे दर्ज हैं। ये दोनांे बदमाश कुलवीर सिंह उर्फ बीरा उर्फ साधू सिंह निवासी नरुआना, भटिंडा पर गोली चलाकर फरार हो गये थे। जिसकी एफआईआर सं. 128/2021 धारा 307/427/336/341/506/120बी/34 आईपीसी एवं 25/54/59 आर्म्स एक्ट भटिंडा में दर्ज है। वहीं तीसरे बदमाश अमनदीप के विरुद्ध 9 मामले दर्ज हैं। ये तीनों कुख्याात बदमाश गुलजारपुर निवासी जगवन्त सिंह के फार्म हाउस में छिपे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here