काशीपुर : चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, कई बार कर चुका था मरने का प्रयास

0
278

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। वह पहले भी कई बार जान देने की कोशिश कर चुका था।

बता दें कि शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति इन्द्रा कालोनी के पास रामनगर से मुरादाबाद जा रही ट्रेन के आगे कूद गया जिससे उसकी जान चली गई। उक्त व्यक्ति पहले भी कई बार अपनी जान देने के लिए ट्रेन के आगे ा चुका था लेकिन हर बार किसी न किसी ने उसे बचा लिया था।

मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति अपनी बीमारी से परेशान था, जिसके बारे में उसने पूर्व में उन लोगों को बताया था जिन्होंने उसे कई बार आत्महत्या करने से बचाया था। लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह यह व्यक्ति आत्महत्या के इरादे से चीमा चौराहा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा। इस दौरान रामनगर से मुरादाबाद जा रही ट्रेन जब यहाँ चीमा चौराहे रेलवे क्रासिंग से पहले इन्द्रा कालोनी के पास पहुंची तो यह व्यक्ति लोगों के देखते ही देखते ट्रेन के आगे कूद गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here