काशीपुर : चंद्रा पेट्रोल पंप के स्वामी की कार को डंपर ने मारी टक्कर, मौत

0
3008

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चंद्रा पेट्रोल पंप के स्वामी सेठ ब्रह्मेश गुप्ता की एक्सीडेंट में मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने सेठ ब्रह्मेश गुप्ता शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 2 बजे चंद्रा पेट्रोल पंप के स्वामी सेठ ब्रह्मेश गुप्ता अपनी पत्नी मीना गुप्ता के साथ कार से काशीपुर से अपने आवास, जैतपुर मोड़ जा रहे थे तभी कुंडेश्वरी रोड पर, गुरुकुल स्कूल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की कार के परखच्चे उड़ गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर आईटीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ब्रह्मेश गुप्ता की पत्नी मीना गुप्ता को मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया तथा ब्रह्मेश गुप्ता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here