काशीपुर : चोरी की तीन बाइकों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

0
443

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन बाइकें बरामद कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

बता दें कि नगर क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के आदेश पर एसपी प्रमोद कुमार व सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मालवा तिराहे के पास एक बाइक पर बैठे चैती गांव निवासी रोहित कुमार पुत्र मणिपाल व अमित काम्बोज पुत्र रमेश काम्बोज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बाइक को सरकारी अस्पताल से चोरी करना बताया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जनपद मुरादाबाद के कांठ व गदरपुर से चोरी की गई दो और बाइकों को बरामद कर लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी रोहित पर पूर्व में 10 मुकदमें व अमित काम्बोज पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसआई ओमप्रकाश, कांस्टेबल संजय कुमार, मुकेश कुमार, कुलदीप कुमार, जगदीश प्रसाद, दीवान गिरी तथा कृष्ण चन्द्र शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here