राहुल गांधी को सजा से राहत न मिलने पर काशीपुर कांग्रेस ने फूंका मोदी सरकार का पुतला

0
856

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट के फैसले पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा के निर्देशानुसार कांग्रेसजनों द्वारा काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौक पर मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की आवाज को सरकार दबाने का काम कर रही है। राहुल गांधी युवाओं की विचारधारा से जुड़े हैं। आज देश का हर एक नागरिक राहुल गांधी द्वारा चलाई गई भारत जोड़ो यात्रा से जुड़कर एकता की मिसाल कायम कर रहा है। ऐसे में भाजपा सरकार द्वारा राहुल गांधी को साजिशन फंसाने की कोशिश की जा रही है, जिसका समस्त कांग्रेस जन विरोध करते हैं।

पुतला फूंकने वालो में मनोज जोशी एडवोकेट, अरुण चौहान, इंदुमान, अलका पाल, नौशाद हुसैन, अनीस अंसारी, मंसूर अली मंसूरी, मंसूर अली मेफेयर, जफर मुन्ना, सुरेंद्र सागर, मौहम्मद हनीफ गुड्डू, सद्दाम हुसैन, माजिद अली, चौधरी बदरुद्दीन, राजू छीना, कमल गुजराल, ब्रह्मा पाल, अफसर अली, शादाब खान व इरशाद गुड्डू आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here