काशीपुर कोरोना : सोमवार को 11 लोगों में मिला कोरोना का संक्रमण

0
519

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सोमवार को काशीपुर में 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

कोरोना नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत साहनी ने बताया कि हीरो होंडा वर्कशाप, चीमा चैराहे के 40 साल के पुरुष, दशमेश स्वीट्स के पास, पुराना आवास विकास निवासी 40 साल के पुरुष, डाॅक्टर लेन, निकट अनु प्रिंटिंग प्रेस निवासी 54 साल के पुरुष तथा ग्र्राम वीरपुर की 24 साल की युवती की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

वहीं, काशीपुर के ही 65 साल के पुरुष, 28 साल की युवती, पंजाबी कालोनी निवासी 34 साल की महिला तथा कलश मंडप निवासी 14 साल के किशोर की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

उधर, गुरुग्राम की 24 साल की युवती, एमपी के 32 साल के पुरुष, चन्दौसी के 30 साल के पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इनके सेंपल एलडी भट्ट सरकारी चिकित्सालय में लिये गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here