काशीपुर कोरोना अपडेट : शनिवार को मिले 13 कोरोना पाॅजिटिव

0
105

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में कोरोना (Corona) संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार (Saturday) को 13 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं।

एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय काशीपुर (LD Bhatt Govt Hospital)  के कोरोना नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत साहनी ने बताया कि शनिवार को 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट (Coron Report) पाॅजिटिव (Positive) आई है। जिसमें विदान निवास काॅलोनी निवासी 43 साल की महिला, मौ. थाना साबिक की 29 व 37 साल की महिलायें, सूरज मेडिकल स्टोर, रामनगर रोड के 37 साल के पुरुष, मुरादाबाद रोड, आकांक्षा मार्बल्स से 20-20 साल की दो युवतियां, कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं।

वहीं, पटेल नगर के 45 साल के पुरुष, मौ. कटोराताल का 45 साल का पुरुष, कृपाल आश्रम के पास की 48 साल की महिला, ताराचंद हल्वाई, सुभाष नगर निवासी 34 साल का पुरुष, रामनगर रोड, स्टेडियम के पास की 47 साल की महिला, पंजाबी सभा, माता मन्दिर रोड निवासी 47 साल की महिला, कुंडा में 6 साल की बच्ची तथा गढ़ीनेगी का 24 साल का युवक कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं।

डाॅ. अमरजीत साहनी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अनावश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें, खांसी, जुकाम, बुखार आदि लक्षण दिखाई देने पर होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में आकर जांच करवायें। हाथों को लगातार साबुन से धोते रहें। सेनेटाइजर का प्रयोग करें। अपने मुंह को मास्क से ढककर रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here