काशीपुर : ढाबा स्वामी ने चौकी प्रभारी पर लगाया मारपीट करने का आरोप

0
1365

आकाश गुप्ता

काशीपुर (महानाद) : ढाबा स्वामी ने पुलिस पीआर ढाबे पर काम करने वाले दो युवकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगते हुए कोतवाली प्रभारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

मुरादाबाद रोड, जसपुर बस स्टैंड के नजदीक सुशीला होटल के सामने भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रशांत पंडित का शिवा नाम से ढाबा है। ढाबे पर चंदन व जोगिंदर काम करते हैं। प्रशांत पंडित ने आज अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ कोतवाली पहुंचकर कोतवाल मनोज रतूड़ी को बताया कि बीती रात्रि बांसफोड़ान‍ पुलिस चौकी प्रभारी ने ढाबे पर काम कर रहे चंदन व एक अन्य पुलिसकर्मी ने भी उनके साथ मारपीट की तथा बाद में उनका मेडिकल परीक्षण कराकर चालान काटकर छोड़ दिया।

प्रशांत पंडित ने कोतवाल को बताया कि किसी भी पुलिस कर्मी को इस तरह मारने का अधिकार नहीं है। उन्होंने चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी पुलकित सेठी आदि लोग थे।