काशीपुर : द्रोणासागर के पास चाचा-भतीजे को घेरकर पीटा, छह लोगों पर मुकदमा दर्ज

0
597

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आधा दर्जन लोगों ने चाचा-भतीजे को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

ग्राम कचनाल गाजी निवासी हिमांशु चौसाली पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह चौसाली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह विगत 2 दिसम्बर की सुबह अपने चाचा गौरव सती के साथ रुद्रपुर ड्यूटी पर जा रहा था। जब वह बाजपुर रोड स्थित द्रोणा सागर के पास पहुंचा तो गांव के ही गोविंद सागर, अरमान, हरजिन्दर व उनके तीन अन्य साथियों ने पीछे से आकर उनकी बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। उनके साथ गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडो से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसकी दो उंगुली व चाचा के दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए हैं। इसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here