काशीपुर : दुकान के आगे लगा टिन शेड तोड़कर डंपर हुआ फरार

0
318

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : खनन से लदा एक डंपर एक व्यापारी की दुकान के आगे लगे टिन शेड को तोड़कर फरार हो गया।

मेन चौराहा, कुंडेश्वरी निवासी विकास कंसल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी कुंडेश्वरी के मेन चौराहे पर परचून की दुकान है और वह परिवार सहित दुकान के ऊपर ही निवास करता है। सोमवार की रात्रि वह दुकान बंद कर ऊपर अपने कमरे में चला गया। इस बीच तेज गति से आ रहे डंपर ने दुकान के आगे की टिन शेड तोड़ दी और फरार हो गया। उसने कहा कि इससे एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।

विकास ने बताया कि आठ महीने पहले भी उसकी दुकान में दो डंपर घुस गये थे। जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। विकास ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि उसकी कोई सुनवाई नहीं होती तो वह परिवार सहित यहां से पलायन कर जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here