काशीपुर : दुकानदार को बातों में फंसाकर इनवर्टर-बैटरी चुरा ले गया था नाजिम

0
300

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दुकानदार को बातों में फंसाकर इनवर्टर-बैटरी चुराकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

विगत 6-03-2022 को 106, प्रकाश सिटी, आईटीआई, काशीपुर निवासी अंकित ग्रोवर पुत्र विनय कुमार ग्रोवर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी जसपुर खुर्द में प्रथम ऑटोमोटिव सर्विस नाम से इन्वर्टर बैटरी की दुकान है। दिनांक 27-02-2022 को एक व्यक्ति उसकी दुकान पर इनवर्टर बैटरी खरीदने के बहाने आया और मोल- भाव करने लगा तथा कुछ देर दुकान पर ही रुका रहा। वहीं वह दुकान में आये अन्य ग्राहकों से बातचीत करने में व्यस्त हो गया। थोड़ी देर बाद जब वह ग्राहकों से निबटा तो उसने देखा कि उसकी दुकान से ल्यूमिनस 700 बोल्ट का इनवर्टर व ओकाया कम्पनी का 140 एएच बैटरा गायब था। उसे यकीन है कि वही लड़का मेरी दुकान से उक्त इनवर्टर बैटरी चोरी कर ले गया है।

अंकित की तहरीर के आधार पर आईटीआई थाने में एफआईआर सं. 100/22 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई राकेश कठायत को सौंपी गई। दिनांक 07-03-2022 को रात्रि के करीब 12ः33 बजे एक व्यक्ति मोटर साईकिल यामाहा रजि. नं. यूपी 15 एवी-9673 पर इंडियन गैस एजेंसी से जसपुर खुर्द की तरफ आते हुए दिखाई दिया। जिसे रोक कर चेक किया तो उसकी मोटरसाइकिल पर ल्यूमिनस इन्वर्टर पाया गया। जिस के संबंध में उक्त व्यक्ति से पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया।

शक होने पर जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम निजाम पुत्र शमशुद्दीन निवासी मौहल्ला महेशपुरा, काशीपुर बताया। पूछताछ करने पर निजाम ने बताया कि उसके द्वारा उक्त इनवर्टर व बैटरा दिनांक 27-02-2022 को अंकित ग्रोवर की दुकान से चुरा लिया गया था। जिसमें से इनवर्टर आज किसी को बेचने के लिये जा रहा था। बैटरी मैंने छुपा कर रखी हुई है। निजाम की निशानदेही पर ओकाया जम्बो ट्यूबलर बैटरी बरामद की गई तथा अभियुक्त निजाम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में एसआई राकेश कठायत, कां. हरीश कुमार तथा गिरीश विद्यार्थी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here