काशीपुर : डंपर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, काटनी पड़ी टांग, हालत खराब

0
1068

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने एक डंपर चालक पर उसके परिचित के पुत्र को टक्कर मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

सुल्तानपुर पट्टी निवासी वीरपाल पुत्र खेतन पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 30.12.2023 उसके परिचित बीमोहन का पुत्र मोहित अपने दोस्त मेहतावन निवासी गौरव के साथ उसकी बाइक मांगकर ले गया था। लगभग 3 बजे उन्हें सूचना मिली कि ढकिया रोड, रामदास स्टोन केशर के पास यूके 18 सीए 7632 के चालक ने डम्पर को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पीछे से बाइक को टक्कर मार दी है, जिसमें उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है तथा मोहित गम्भीर रूप से घायल हो गया है।

वीरपाल ने उक्त घटना की सूचना मोहित के पिता को दी। आनन-फानन में घायल मोहित को कृष्णा अस्पताल, काशीपुर ले गये, जहां डॉक्टर ने गम्भीर हालत देखकर तुरन्त बाहर ले जाने को कहा। जिसके बाद घायल मोहित को एम्स, नई दिल्ली लेकर गये । दिनांक 31.12.2023 को एम्स में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान घायल मोहित के जीवन को बचाने के लिए उसकी बांयी टांग काट दी। मोहित का आज भी एम्स में इलाज चल रहा है । परिवार के लोग घायल मोहित के पास दिल्ली में हैं। इसलिए तुरन्त सूचना नहीं दे सके। अब वे घायल मोहित के पिता के कहने पर दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने आये हैं।

वीरपाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफा धारा 279, 338, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई संतोष देवरानी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here