काशीपुर : पिता-पुत्र ने लगाई सीओ से गुहार, जमानत कैंसिल कराने को डॉक्टर ने कराई एफआईआर

0
2477

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भाजपा नेता राजेश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीओ वंदना वर्मा से मुलाकात कर डॉ. मयंक अग्रवाल द्वारा पिता-पुत्र पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी अग्रिम जमानत कैंसिल कराने के लिए डॉक्टर द्वारा उन पर झूठी एफआईआर दर्ज करवाई है।

सीओ वंदना वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर प्रीतम सिंह पुत्र अवतार सिंह तथा हरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासीगण पट्टी बंजर, काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर ने बताया कि डॉ. मयंक अग्रवाल ने उनके विरुद्ध सन 2023 में धारा 420, 504, 506 आईपीसी के तहत एक एफआईआर दर्ज करायी थी, जिस पर कोर्ट द्वारा उन्हें 18.12.2023 को अग्रिम जमानत दे दी गयी।

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि उनको जमानत मिलने से डॉ. मयंक अग्रवाल आग बबूला हो गये और उन्होंने उनकी अग्रिम जमानत को निरस्त कराने के लिए एक झूठी घटना दिखाकर उनके एवं गुरकरन सिंह के विरुद्ध धारा 504, 506 आईपीसी के तहत कोतवाली काशीपुर में एक एफआईआर और पंजीकृत करा दी, जबकि गुरकरन सिंह इस समय न्यूजीलैण्ड में है।

उन्होंने सीओ को बताया कि डॉ. मयंक अग्रवाल जानबूझकर उनको मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से परेशान कर रहे हैं। जबकि प्रीतम सिंह की उम्र 68 वर्ष है और घुटनो के दर्द, शुगर व हार्ट की बीमारी से पीड़ित हैं।

उन्होंने सीओ वंदना वर्मा से झूठी एफआईआर कराने के सम्बन्ध में उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here