आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दोस्त के इलाज के नाम पर मदद मांगने के बहाने एक ठग ने एक व्यक्ति से 2 लाख 30 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाजपुर रोड स्थित गुरुनानक कालोनी निवासी रणवीर सिंह पुत्र स्व. दयाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 अप्रैल 2023 को उसके मोबाइल के व्हाट्सअप पर कनाडा से एक कॉल आई और कहा कि में जोइन्टी बोल रहा हूं। मेरे दोस्त के परिवार में एक्सीडेन्ट हो गया है। उसका इलाज कीर्तिनगर, दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है। इलाज के लिये उन्हें रुपये की जरूरत है। मैं आपके खाते में 1 लाख 2 हजार रुपये कनाडा से ट्रांसफर कर रहा हूं। पैसे आपके खाते में आ जायेंगे। आप ये रुपये दिल्ली में हरजीत सिंह से नंबर लेकर उनके खाते में डाल दो।
रणवीर सिंह हरजीत सिंह से फोन पर जानकारी मांगी तो उसने उन्हें सचिन कुमार के खाते का नंबर, आईएफसी कोड तथा ब्रांच नरकटिया गंज बताया। जिस पर रणवीर सिंह ने 70,000/- एनईएफटी व 30,000/- रुपये गूगल पे से सचिन कुमार के खाते में डाल दिये। उसके बाद फिर से कनाडा से फोन आया और कहा कि उस मरीज की मृत्यु हो गयी है। वह रो-रो कर मुझसे कह रहा था कि बॉडी के डिस्चार्ज करने के लिये 1,50,000/- रुपये और हरजीत सिंह को और भेज दो तभी शव को अस्पताल वाले डिस्चार्ज करेंगे। यह पैसे भी मैं कनाडा से आपको ट्रांसफर कर रहा हूँ। जिस पर रणवीरसिंह ने तीस हजार रुपये सचिन कुमार के नंबर पर गूगल पे कर दिये और एक लाख रुपये मैंने अपने दोस्त अनमोल अरोरा से पेटीएम से सचिन कुमार के नंबर पर 50-50 हजार रुपये दो बार किये। इस प्रकार मेरे खाते से 1,30,000/- व 1 लाख रुपये अनमोल के पेटीएम से चले गये। इस प्रकार कुल 2 लाख 30 हजार रुपये निकल गये हैं।
पुलिस ने रणवीर सिंह की तहरीर के आधार पर जोइन्टी नाम के व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।