काशीपुर : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी, 3 दुकानदारों को दिये नोटिस

0
211

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : शुक्रवार की शाम को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने डेयरी और मिठाई की दुकानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थाे के चार सेंपल लिए। वहीं मिठाईयों में बेस्ट वीफोर का टैग नहीं लगाने पर 3 मिष्ठान विक्रेताओं को नोटिस जारी किए।

शुक्रवार की शाम को खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड आयुक्त के आदेशों के क्रम में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे के नेतृत्व में टीम ने मिठाई की दुकानों व अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने खोया, खोया निर्मित बर्फी, पेठे की मिठाई और दाल का सेंपल लिया। इस दौरान महाराणा प्रताप चौक स्थित नमन स्वीट्स और पटेल नगर स्थित उत्तरांचल स्वीट्स सहित 3 मिठाई की दुकानों में बेस्ट वीफोर अवधि का टैग नहीं लगने पर सभी को एफएसएसए 2006 की धारा 32 का नोटिस जारी किया गया।

टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रुद्रपुर आशा आर्या, पंकज कुमार शामिल थेे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here