काशीपुर : दोस्त ने ऑनलाईन व्यापार का सपना दिखाकर युवती से हड़पे 11 लाख

0
1241

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): साथ पढ़ने वाले दोस्त ने एक युवती को ऑनलाइन व्यापार कर रकम दोगुनी करने का लालच देकर 11 लाख रुपये हड़प लिये। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कुंडेश्वरी निवासी रत्नांगी पुत्री सतेन्द्र चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मकान नम्बर 377-ए, कुमायूँ कालोनी, कचनाल गाजी, रेलवे फाटक के पास, काशीपुर हाल निवासी तृतीय तल, वोडिंग एकेडमी के पास, साकेत, दिल्ली निवासी भारत उपाध्याय पुत्र भुवन चन्द्र उपाध्याय उसके साथ पढ़ाई करता था जिस कारण उसकी युवतीसे काफी जान पहचान थी। इसी जान पहचान के कारण मार्च 2022 में भारत उपाध्याय ने रत्नांगी से कहा कि वह ऑनलाईन व्यापार करता है और उसके पिता भी यह काम करते हैं। तुम भी मेरे साथ यह कार्य करो, बहुत कमाई होगी।

रतनांगी ने बताया कि इसके बाद भारत उपाध्याय व उसके पिता भुवन चन्द्र उपाध्याय ने उसे ऑनलाईन बिजनेस का प्लान समझाया और भारत के पिता ने कहा कि बेटा इस कार्य को करो, आपको अच्छा मुनाफा होगा और हमारे साथ पैसा लगायोगे तो हम एक साल के अन्दर रकम दोगुनी कर देंगे, साथ ही हर हफ्ते भारी मुनाफा व गिफ्ट भी मिलेंगे। इनकी बात पर विश्वास करते हुए यह प्रस्ताव रत्नांगी ने अपनी माता को बताया और भारत व उसके पिता को अपनी माता से मिलवाया और इनकी चिकनी चुपड़ी बातों पर विश्वास कर रत्नांगी ने हाँ कर दी।

रत्नांगी ने बताया कि दिनांक 24.04.2022 को एक एग्रीमेन्ट क्यूनेट कम्पनी का मालिक बताकर मुझसे हस्ताक्षरित कराया गया और भारत ने स्वयं व देवेन्द्र खण्डेलवाल पुत्र नामालूम निवासी दिल्ली के खाते में मुझसे 11,00,000/- रूपये जमा करवाये। यह पैसा मैने गूगल पेय व अन्य माध्यम से जमा किया जिसकी रसीद मेरे पास सुरक्षित है। परन्तु कोई मुनाफा नहीं मिला तो मैने इस बारे में खोजबीन व मालूमात की तो इन्होंने कहा कि मुनाफे के लिए पहले हमारे साथ ट्रेनिंग के लिए दिल्ली व भोपाल चलना होगा। इनकी बातों पर विवास करते हुए तभी मैं इनके साथ दिल्ली व भोपाल चली गयी जहां इन्होंने मुझे वहाँ ले जाकर छोड़ दिया, मैं बामुश्किल वापस आयी।

रत्नांगी ने कहा कि इन्होंने आज तक मुझे कोई मुनाफा नहीं दिया। काफी खोजबीन करके मुझे पता चला कि इन तीनो ने सुनियोजित षडयंत्र के तहत मेरे 11 लाख रुपये ठग लिये हैं जबकि मैंने कुछ पैसे अपने खाते से व कुछ पैसे अपनी माता के खाते से दिये। उसके उपरान्त मैं भारत के पिता के ऑफिस कुंडेसरी गयी तो उन्होंने मुझे गाली देकर भगा दिया। जब मैंने इण्टरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि यह लोग कम्पनी के मालिक नहीं है और कम्पनी के मालिक बताकर फर्जी एग्रीमेन्ट बनाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मेरे 11 लाख रुपये हड़प लिये है और पैसा वापिस माँगने पर यह लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

पुलिस ने भारत उपाध्याय, भुवन चंद्र उपाध्याय तथा देवेंद्र खंडेलवाल के विरुद्ध धारा 420, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकमदा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here