spot_img
Friday, January 9, 2026
spot_img

काशीपुर : पिताजी का इलाज कराने गया अस्पताल, पीछे से घर का सारा सामान ले कर चोर हुए फुर्र

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक बेटा अपने पिता का इलाज कराने के लिए घर बंदकर अस्पताल लेगया। वहीं चोरों ने पीछे से बंद घर पर धावा बोलकर लाखों की चारी कर ली।

प्रतापपुर निवासी सौरभ चौधरी पुत्र मदन पाल सिंह कोतवाली काशीपुर में तहरीर देकर बताया कि विगत 26 जुलाई को उसके पिताजी की तबियत बिगड़ गई थी। जिस कारण वह अपने घर में ताला लगाकर पिताजी को गिरीताल स्थित अस्पताल में भर्ती करवाकर उनका इलाज करवा रहा था। पिताजी के स्वस्थ होने 4 अगस्त 2021 को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। पिताजी के कहने पर वह उन्हें अपने पुराने घर भीमनगर (बजरपट्टी), कुण्डेश्वरी ले गया। और 8 अगस्त 2021 को वह फिर प्रतापपुर स्थित अपने घर वापस लौटकर आया तो देखा कि उसके घर का सारा सामान चोरी हो गया है। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसे चोरों की कोई जानकारी नहीं मिली तो 11 अगस्त 2021 को उसने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करायी है।

सौरभ चौधरी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखी नकदी, पुश्तैनी जेवर जिसमें सोने का गले का हार, कान के कुण्डल दो जोड़ी, नाक की दो नथ सोने की, हाथ की चार चूड़ियां, मंगल टीका तथा घर में रखा एक फ्रिज, एक एलसीडी सैमसंग, इन्वर्टर एक्साइड कंपनी की बैटरी, सोनी कंपनी का म्यूजिक सिस्टम, तीन पंखे, एलईडी बल्ब सात, सिलाई मशीन विद स्टैण्ड, गैस सिलेण्डर, चूल्हा, स्टील के बर्तन, चावल, चीनी, रजाई गद्दों समेत घर का पूरा सामान चोरी कर लिया है।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles