काशीपुर : इधर चोर ने चुराई बाइक, उधर पुलिस ने पहुंचाया जेल

0
785

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक बाइक चोर को पकड़कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि दिनांक 27.05.2023 को शाहपुर, थाना भोजपुर, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी जाबिर पुत्र शाहिद ने तहरीर देकर बताया कि वह उजाला अस्पताल, मानपुर रोड, काशीपुर के पास जीवन रेखा मेडिकल में शटरिंग का कार्य करता है। दिनांक 26.05.2023 की सायं अपनी बजाज प्लेटिना मोटर साईकिल काले रंग से रिश्तेदार मेहंदी हसन के साथ मेडिकल कालेज भवन के बाहर लॉक लगाकर खड़ी करी थी, थोड़ी देर बाद देखा तो मोटर साईकिल वह नहीं थी। किसी अज्ञात चोर द्वारा बाइक चोरी कर ली गयी है।

जाबिर की सूचना पर धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की गई।

वहीं, कोतवाली काशीपुर क्षेत्रान्तर्गत विगत कुछ समय से हो रही मोटर साइकिल चोरी के खुलासे को लेकर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा आदेशित किया गया कि मोटर साईकिल चोरी के खुलासे हेतु पुलिस टीम बनाकर चोरियों का अनावरण करें। जिस पर एसपी अभया सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम के प्रभारी एसआई कपिल कम्बोज एवं एसआई देवेन्द्र सिंह सामन्त चौकी प्रतापपुर द्वारा गहन पतारसी-सुरागरसी की गयी। दिनांक 28.05.2023 को दौराने गश्त मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रासिंग, रामनगर रोड के पास से नाजिम पुत्र नन्हें निवासी कुमायूँ कालोनी, कचनाल गाजी, काशीपुर को मय चोरी की मोटर साईकिल के पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान नाजिम ने बताया कि वह नशे का आदि है और नशे की लत को पूरा करने के लिये कबाड़ बीनने के बहाने चोरी करता है। जिससे लोगों को शक भी नही होता है।

नाजिम के खिलाफ 3 मुकदमे
1- एफआईआर नम्बर 27 / 23 धारा 4 / 25 शस्त्र अधिनियम थाना काशीपुर
2- एफआईआर नम्बर 368 / 22 धारा 379/411 भादवि
3- एफआईआर नम्बर 254 / 23 धारा 379/411 भादवि थाना काशीपुर में दर्ज हैं।

पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई कपिल कम्बोज, देवेन्द्र सिंह सामन्त, कां. हेमचन्द्र, दीपक जोशी तथा सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here