काशीपुर : 10 लाख लेने के बाद भी नहीं कर रहे प्लॉट की रजिस्ट्री, ऊपर से दे रहे जान से मारने की धमकी

0
2472

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने 3 लोगों के खिलाफ उससे पैसे लेकर प्लॉट की रजिस्ट्री न करवाने और पैसे वापिस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

मधुवन नगर, लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी शहजाद हुसैन पुत्र हसरत अली ने अपर मुख्य न्यायिक मजि. कीअदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने ढेला बस्ती, रहमतनगर, काशीपुर निवासी गुलाम नबी पुत्र मुश्ताक से 14 लाख 25 हजार रुपयेमें एक प्लॉट का सौदा किया था जिसके एवज में उसने गुलाम नबी को 10 लाख30 हजार रुपये नकद अदा कर दिये थे। जब उसने कुछ दिन बाद शेष धनराशि रजिस्ट्री के समय देने के लिये कहा तो गुलाम नबी अपने वादे से मुकर गया और कहने लगा कि मैं तुम्हें रजिस्ट्री नहीं करा सकता क्योंकि ये प्लॉट मेरे नाम नहीं है, किसी अन्य व्यक्ति के नाम है और अब वह प्लॉट को बेचने से इंकार कर रहा है। इसके बाद शहजाद ने उससे अपने पैसे वापिस मांगे तो उसने कहा कि मुझे कुछ समय दो, मैं तुम्हारे रुपये दे दूँगा। इसके बाद उसने गुलाम नबी से कई बार अपनी रकम लौटाने को कहा लेकिन वह लगातार बहानेबाजी एवं टाल मटोल करता रहा।

शहजाद ने बताया कि दिनांक 29.01.2023 की शाम 6.30 बजे वह डिजाइन सेन्टर मोड़ से होकर अपने घर वापस आ रहा था कि रास्ते में गुलाम नबी एवं उसके पुत्र राशिद एवं वाजिद तथा दो अन्य व्यक्ति मिले और उसे माँ-बहन की गन्दी-गन्दी गालियाँ बकते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगे कि तू पैसों के लिए बहुत परेशान करता है और अपने प्लॉट की शेष रकम मांगता है। हम तेरे प्लॉट के लिये दिये हुए पैसे वापस नहीं देंगे और अगर तूने आइन्दा पैसे मांगे तो हम तुझे जान से मार देंगे और तेरी लाश का भी पता नहीं देगे और तेरे परिवार को भी नहीं छोड़ेंगे।

शहजाद ने बताया कि उक्त घटना के बाद वह काफी डर गया है और उसे अपनी जान व माल का सख्त खतरा उत्पन्न हो गया है। ये लोग आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। उक्त घटना को वहाँ से गुजर रहे बहुत से लोगों ने देखा है और बचाया है जिनमें ताज मौहम्मद, पप्पू पठान व सलीम अहमद आदि लोग मौजूद थे।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शहजाद की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआई सुशील पांडे के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here