काशीपुर के 3 बच्चों का हुआ रोलर स्केट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन

0
95

काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड रोलर स्केट एसोसिएशन की ओर से हरिद्वार पुलिस अकादमी में आयोजित प्रदेशस्तरीय रोलर स्केट प्रतियोगिता में जीतने पर काशीपुर के अनघ अग्रवाल, गोरांग मिश्रा और शिरजना कौर का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

बता दें कि उक्त प्रतियोगिता 7 मार्च को आयोजित की गई थी। तीनों विजेता बच्चे काशीपुर स्थित विजन वैली स्कूल के छात्र हैं। बच्चों के चयन पर स्कूल की प्रधानाचार्य जे राव, उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेकशन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, बच्चों के कोच अभय चौधरी आदि ने बच्चों को बधाई दी है। तीनों बच्चे 31 मार्च से 3 अप्रैल तक मोहाली, चंडीगढ़ में प्रस्तावित राष्ट्रीय रोलर स्केट प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here