विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कल 31 जुलाई 2021 को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक शहर के केवल 1 सेंटर में कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जायेगी। जबकि अन्य 6 जगह कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज लगाई जायेगी।
उदयराज हिन्दू इंटर कालेज में 18 वर्ष से ऊपर के 400 लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जायेगी।
अग्रवाल सभा में कोविशील्ड की 250 प्रथम डोज तथा 200 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
छोटा गुरुद्वारा में कोविशील्ड की 200 प्रथम डोज तथा 200 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के प्रेक्षागृह में कोविशील्ड की 400 प्रथम डोज तथा 200 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
काशीपुर मोबाइल टीम द्वारा कोविशील्ड की 500 प्रथम डोज तथा 200 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
पीएचसी नारायण नगर में कोविशील्ड की 350 प्रथम डोज तथा 200 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
नारायण नगर कलस्टर टीम (ओम विहार कालोनी) में कोविशील्ड की 300 प्रथम डोज तथा 200 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।