काशीपुर के बघेलेवाला में आप की एंट्री, भाजपा की बैन

0
190

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ग्राम बघेलेवाला के निवासियों ने कृषि कानूनो के विरोध के चलते भाजपाइयों की गांव में एंट्री करने पर रोक लगा दी है। गांववासियों ने गांव के दोनों छोरों पर इस आशय की फ्लैक्सी लगा दी है कि किसान विरोधी भाजपाइयों का गांव में प्रवेश निषेध है। वहीं गांव में आम आदमी पार्टी के एलईडी लगे प्रचार वाहन के पहुंचते ही भारी मात्रा में उमड़े ग्रामीणों ने आप कार्यकर्ताओं का जिस गर्मजोशी के साथ स्वागत किया उसे देखकर लगा कि जैसे पूरा ही गांव अब आपमय हो गया हो। लोगों ने साफ कहा कि राष्ट्रीय दलों ने उन्हें निराशा के सिवाय कुछ नहीं दिया, इसलिए इस बार वे आम आदमी पार्टी का ही साथ देकर दिल्ली जैसे विकास के सपने को साकार करेंगे।

कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व चमोली में आई आपदा पर शोक जताते हुए इस त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से आपदा पीड़ितों के साथ है और उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने बताया कि चमोली सहित उसके आसपास के जनपदों के आप कार्यकर्ताओं से उन्होंने दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें तत्काल आपदा पीड़ितों की मदद एवं पुनर्वास में जुट जाने को कहा है।

गांव बघेले वाला में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने एक सुर में राष्ट्रीय दलों को नकार दिया और कहा कि इन दलों ने विकास के नाम पर जनता को ठगने के सिवाय कुछ नहीं किया। सवाल-जवाब कार्यक्रम में लोगों ने साफ कहा कि वे दिल्ली जैसे स्कूल और अस्पतालों के साथ-साथ अच्छी शिक्षा सुविधा तथा फ्री बिजली पानी चाहते हैं। उन्हें विश्वास है कि यह काम केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है, इसलिए इस बार वे राष्ट्रीय दलों से किनारा कर ‘आप’ को ही विजयी बनाएंगे। लोग राष्ट्रीय दलों से इतने नाराज नजर आए कि उनका नाम लेने भर से ही उनमें आक्रोश छलक आया। दर्जनों लोगों ने खुद मोबाइल पर मिस काॅल कर आप पार्टी के ऐप से जुड़कर पार्टी की सदस्यता ली। बेरोजगार युवाओं और महिलाओं ने भी आप की सदस्यता लेने में बेहद उत्सुकता दिखाई। एलईडी पर प्रसारित दिल्ली के विकास और उत्तराखंड की बदहाल सूरत को देख लोगों ने खुद अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

दीपक बाली के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली पानी रोजगार तथा उनकी मूलभूत आवश्यकताओं पर सवाल किए।

ग्राम वासियों ने दीपक बाली को बताया कि सड़कों की हालत बेहद खराब है। बिजली का ट्रांसफार्मर भी जर्जर हालत में है। एकमात्र सरकारी स्कूल यहां मौजूद है। उसकी हालत भी खस्ता है और स्कूल के चारों और कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। दीपक बाली से बात करते हुए ग्रामवासियों ने कहा कि 800 वोटरों के इस गांव में एक भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। मरीजों और गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए काशीपुर या रुद्रपुर जाना पड़ता है। ग्रामवासियों ने भाजपा तथा कांग्रेस को जमकर कोसा तथा बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

आम आदमी पार्टी नेता दीपक बाली ने ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया कि यदि उत्तराखंड में आम आदमी की सरकार बनती है तो पूरे प्रदेश का विकास दिल्ली की तर्ज पर किया जाएगा और जनता की प्रत्येक मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। स्थानीय लोगों में त्रिवेंद्र सरकार के विरुद्ध काफी रोष देखा गया। किसानों से भरपूर आबादी वाले इस गांव में कृषि बिल को लेकर भी भाजपा के प्रति काफी नाराजगी देखी गई यहां तक कि ग्राम वासियों ने गांव में एक बैनर भी लगा रखा है जिस पर स्पष्ट रुप से लिखा हुआ है कि किसान विरोधी भाजपा कार्यकर्ताओं का गांव में प्रवेश वर्जित है अगर गांव में भाजपाई आते हैं तो अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी खुद की होगी।

कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह के साथ दीपक बाली तथा आप कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।

सरदार सुभा सिंह के निवास स्थान पर 100 से अधिक ग्रामवासियों ने इकट्ठे होकर सीधा संवाद किया। वह भविष्य में दीपक बाली के साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र के विकास में सहयोग का वादा किया।

कार्यक्रम में आप पार्टी के जिला संगठन मंत्री मयंक शर्मा, सर्किल इंचार्ज संजीव कुमार शर्मा, ग्राम प्रभारी भूप सिंह, बूथ प्रभारी बलराज सिंह, अमित सक्सेना, शिवम अग्रवाल, गौरव पाल, लकी माहेश्वरी, अजयवीर, आयुष मेहरोत्रा, आकाश मोहन दीक्षित, सोमपाल सिंह, मान सिंह, ज्ञानी सिंह, धर्म सिंह, गिरिराज सिंह, चाऊ राम, गणेश सिंह, मोती सिंह, चंपिया देवी, कलावती, सोमवती देवी, अनिल शर्मा, पूरन सिंह, नरेश कुमार पाल एडवोकेट, राम कुमार, महिपाल सिंह, जगदीश सिंह, सूरजपाल, छोटू, सरदार प्रेम सिंह, भूप सिंह, योगेश कुमार, सुरेश नेताजी सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here