वाह : सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर सहित कई सेलेब्रिटी के देशहित में किये गये टिव्टों की जांच करवायेगी महाराष्ट्र की उद्धव सरकार

0
74

मुंबई (महानाद) : यदि आप महाराष्ट्र में रहते हैं और देशहित की बात करते हैं तो सावधान हो जाइये। क्योंकि महाराष्ट्र सरकार आपकी टाइमिंग और शब्दों की जांच कराने के लिए खुफिया विभाग को आपके पीछे लगा सकती है।

कांग्रेस की शिकायत के बाद महाराष्ट्र की उद्धव सरकार किसान आंदोलन के समर्थन में अमेरिकी पाॅप स्टार रिहाना के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देने वाले भारत रत्न एवं मशहूर क्रिेकेटर सचिन तेंदुलकर सहित कई अन्य सेलेब्रिटी द्वारा किये गये ट्वीट की खुफिया विभाग से जांच करवायेगा।

Advertisement

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देखमुख ने बताया कि राज्य का खुफिया विभाग भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली, साइना नेहवाल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी,अंजिक्य रहाणे सहित कई सेलेब्रिटीज द्वारा देशहित में रिहाना के जबाव में किये ट्वीट की जांच करवायेगा। उन्होंने कहा है कि कई ट्विट में कई शब्द एक जेसे हैं। इसलिए यह जांच की जायेगी कि कहीं ये देशहित के ट्वीट किसी दबाव में तो नहीं किये गये हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here