काशीपुर के तुषार सपरा बने थल सेना में लेफ्टिनेंट, जीती मेजर शैतान सिंह ट्रॉफी

0
1900

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मौ. कटोराताल निवासी कपड़ा व्यवसाई नरेश सपरा के छोठे पुत्र तुषार सपरा भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड के साथ ही थल सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। उन्हें मेजर शैतान सिंह ट्रॉफी और जेंटलमैन कैडेट के लिए सिल्वर मेडल प्रदान किया गया है।

तुषार सपरा मेधावी छात्र होने के साथ ही बास्केटबॉल के अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये थे। बचपन से उनका सपना सेना में जाकर देश सेवा करने का था। छावनी चिल्ड्रन एकेडमी के प्रधानाचार्य प्रदीप सपरा ने उन्हें एनडीए में जाने के लिए प्रेरित किया। तुषार ने इंटर की परीक्षा विजन वैली स्कूल से पास की है। 2017 में उनका चयन एनडीए में हो गया था।

तुषार ने रविवार को देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी की। ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर रहने पर तुषार को जेंटलमैन कैडेट के लिए सिल्वर मेडल दिया गया।

तुषार की पासिंग आउट परेड को देखने के लिए तुषार की दादी फुलावती, पिता नरेश सपरा, मां ऊषा सपरा और बडे भाई चेतन सपरा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here