काशीपुर : खालसा फाउंडेशन ने किया रक्तदान, करवाई स्वास्थ्य की जांच

0
271

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : वैशाखी पर्व (Baisakhi Festival) के अवसर पर खालसा फाउंडेशन (Khalsa Foundation) द्वारा द्वितीय ब्लड डोनेशन कैम्प (Blood Donation Camp) तथा मेडिकल कैम्प (Medical Checkup Camp) का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने रक्तदान किया तथा कैम्प में मौजूद डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य की निःशुल्क (Free) जांच की गई।

काशीपुर के गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में वैशाखी के अवसर पर खालसा फाउंडेशन व पंजाबी महासभा द्वारा द्वितीय रक्तदान शिविर व मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित कैंप में श्री कृष्णा हॉस्पिटल (Shri Krishna Hospital) की तरफ से हार्ट, नाक, कान, गला की फ्री में जांच की गई। कैम्प का उद्घाटन गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के जत्थेदार बाबा हरि सिंह, बाबा लखविंदर सिंह, बाबा प्रगट सिंह के साथ साथ समाजसेवी दीपक बाली के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस दौरान खालसा फाउंडेशन के प्रवक्ता जगमोहन सिंह बंटी ने कहा कि खालसा फाउंडेशन ने विगत 3 साल से करोना कॉल में सैनिटाइजर, जरूरतमंद को खाना आदि चीजों की समय-समय पर सेवा दी और खालसा फाउंडेशन का अभियान आगे भी सेवा निरंतर जारी रहेगा।

इस मौके पर डॉ. रजत अग्रवाल, डॉ. योगेश, डॉ. इंद्रेश शर्मा द्वारा निःशुल्क जांच की गई। इस दौरान कार्यक्रम में प्रवीण सेठी, अमन बाली, चेतन अरोरा, ज्ञानचंद कालरा, मनीष सपरा, सिद्धार्थ वाधवा, सतपाल सिंह, आनंद व खालसा फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह पप्पी तथा समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।