काशीपुर की ऋचा गुप्ता ने रजत पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम किया रोशन

0
364

विकास अग्रवाल

बनारस/काशीपुर (महानाद) : काशीनगरी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2021 में उतराखंड का प्रतिनिधित्व करते 55 वर्ष वर्ग की 5,000 मीटर दौड़ में काशीपुर की ऋचा गुप्ता ने रजत पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। प्रथम पुरस्कार मणिपुर की मधुमिता देवी ने जीता।

इसी क्रम में 1500 मीटर स्पर्धा में ऋचा गुप्ता ने कांस्य पदक जीत कर एक और उपलब्धि हासिल की। प्रथम एवम द्वितीय पुरस्कार फिर मणिपुर की झोली मे गया।

बता दें कि 55 वर्षीय ऋचा गुप्ता काशीपुर भल्ला फार्म स्थित लिटिल स्कॉलर स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका हैं और पिछले वर्षाे में राष्ट्रीय स्तर पर अनेक स्वर्ण-रजत पदक जीत चुकी हैं। ये विजय नगर निवासी संजय गुप्ता की पत्नी हैं तथा डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन की सदस्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here