आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मादक पदार्थों की रोकथाम और तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। किराये पर कमरा लेकर नशे का कारोबार करने वाले एक युवक को एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 29.6 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की बाजार कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है।
बता दें कि एसओजी प्रभारी एसआई रविन्द्र सिंह बिष्ट ने संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों व अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम और तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान एसओजी टीम ने शिव गौरी विहार कालोनी, काशीपुर में छापेमारी कर एक कमरे से 29.6 किलोग्राम गांजा बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम योगेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम सुल्तानपुर खद्दर, डिलारी, जिला मुरादाबाद बताया।
मामले की जानकारी देते हुए एसओजी प्रभारी रविन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बरामद गांजा करीब 29.6 किलोग्राम है। बाजार में बरामद गांजे की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी आसपास के क्षेत्र के लोगों को गांजा बेच कर युवाओं को नशे में झोंक रहा था तथा अच्छा खासा मुनाफा कमा रहा था। आरोपी योगेंद्र ने गांजा बेचने एवं रखने के लिए शिव गौरी विहार कॉलोनी में एक कमरा अलग से किराए पर ले रखा था तथा स्वयं मधुबन नगर में निवास कर रहा था।
बिष्ट ने बताया कि शिव गौरी विहार में जिस मकान में आरोपी किराए पर रह रहा था उस मकान मालिक द्वारा आरोपी का सत्यापन नहीं कराया गया। जिसके चलते मकान मालिक का मौके पर 10,000 रुपए का चालान काटा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में सीओ वीर सिंह, एसओजी प्रभारी उधम सिंहनगर एसआई कमलेश भट्ट, एसओजी प्रभारी काशीपुर एसआई रविंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल विनय कुमार, कैलाश तोमक्याल, दीवान बोरा, प्रदीप कुमार, एडीटीएफ कांस्टेबल दीपक कठायत शामिल थे।